मैथिली ठाकुर ने गायन से की मतदान करने की अपील

मैथिली ठाकुर ने गायन से की मतदान करने की अपील

आगामी 13 मई को समस्तीपुर जिले में लोकसभा निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन के सौजन्य से स्टेट स्वीप आइकॉन मैथिली ठाकु र द्वारा मतदाताओ को ं जागरूक करने के लिए मं गलवार को, जिला मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्त तु किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अपर समाहर्ता अजय कु मार तिवारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कु मार और मैथिली ठाकु र एवम अन्य के द्वारा सं युक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर अपर समाहर्ता अजय कु मार तिवारी ने मतदाताओ को सं बोध ं ित करते हुए कहा कि समस्तीपुर व उजियारपुर लोकसभा क्त्र के षे मतदान में मात्र छह दिन ही बचे हैं। इसमें प्रत्येक मतदाता स्वतंत्र, निष्पक्ष, व भय मुक्त वातावरण में निर्भीक होकर अपने-अपने मताधिकार का शत-प्रतिशत प्रयोग करें। पहली बार मताधिकार का प्रयोग कर रहे नए मतदाताओ से ं विशेष अनुरोध करते हुए उन्होंने ्हों कहा कि देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान अवश्य करें। वही उप न ं िर्वाचन पदाधिकारी विनोद कु मार ने मतदाताओं से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि वे स्वयं मतदान करे और दूसरो को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें. तत्पश्चात उपस्थित मतदाताओ को अपर समाह ं र्ता के द्वारा सभी 13 मई को मतदान करने की शपथ दिलायी गया। इससे पूर्व उन्होंने स््हों टेट स्वीप आइकॉन मैथिली ठाकु र को अंगवस्त्र और पाग से सम्मानित किया। इसके बाद लोक गायिका मैथिली ठाकु र ने “चलो मतदान करें हम” मतदाता जागरूकता गीत के साथ अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की और अपने सु-मधुर गीतो से समा बांध दिया।

मैथिली ठाकु र के द्वारा सभी मतदाताओ को ं मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उसके बाद लोगो को भावनात्मक रूप से जगाने के लिए मैथिली ठाकु र ने दिल दिया है जान भी देंगे ऐ, वतन तेरे लिए, की प्रस्तुति दी और श्रोताओं की मांग पर, राम जी से पूछे जनकपुर की नारी, मैथिली गीत से लोगो का मन मोह लिया। इस दौरान कर्पूरी सभागार पूरी तरह से भरा हुआ था। अंत में जिला स्वीप नोडल पदाधिकारी सह डीपीआरओ अश्विनी कु मार चौबे ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मतदाताओ को उनके क ं र्तव का ध्यान दिलाया और मतदान तिथि,13 मई मतदान करने का आह्वान किया। इस अवसर पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सह जिला खेल पदाधिकारी आकाश, कई प्रखं डों के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे। कर्पूरी सभागार में जिले के विभिन्न महाविद्यालयो के पहली बार ं मतदाता बने छात्र एवम छात्रा, जीविका की दीदियां, आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका, विकास मित्र, कोचिग सं स् ं थान के छात्र एवम छात्रा, स्थानीय मतदाता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *