नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर बाजार स्थित शिव मंदिर के समीप शुक्रवार की सुबह में नकाबपोश तीन बदमाशो ने कुरियर कंपनी के कार्यालय में घुसकर लूटपाट की। इस दौरान बदमाशो ने कुरियर कंपनी के कार्यालय में मौजूद कर्मियो के साथ मारपीट की। बदमाशो ने हथियार के बल पर कुरियर कंपनी के कार्यालय से करीब 3.88 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए।
लूट की पूरी वारदात कार्यालय में लगे सीसीटीवी कै मरे में कै द हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ-1 रामकृ ष्ण, नगर थानेदार विनय प्रताप सिह स ं हित अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। मामला की जांच में जुटी पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कै मर का फुटेज को खंगाला। इसके बाद बदमाशो की पहचान केे लिए सीसीटीवी फुटेज जब्त कर अपने साथ ले गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिन के करीब दस बजे कार्यालय में घुसकर तीन अपराधियो ने घटना को अंजाम दिया। इसके बाद हवा में पिस्टल फहराते हुए सभी बदमाश फरार हो गए। सूत्रों के मुताबिक, अपाचे बाइक से आए तीन हथियारबंद बदमाशो ने घटना को अंजाम दिया है। सदर एसडीपीओ रामकृष्णा ने बताया कि इस मामले में दो से तीन युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वही सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। घटना को लेकर कंपनी के सुपरवाइजर नूर मोहम्मद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जल्द मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।