15 जगहों पर लगाया गया टीका

15 जगहों पर लगाया गया टीका

आरोग्य दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 जगहो पर केंद्र स्थापित कर नवजात शिशु व गर्भवती  महिलाओ को टीका दिया गया। जहां बच्चों को चेचक बच्चों व चमकी बुखार से बचाव करने के लिए एमआर, जेई, एफआई, पीसीभी का टीका उम्र के हिसाब से लगाया गया। वही गर्भवती महिलाओं को भी टीडी का टीका लगाया गया। जो जच्चा-बच्चा को टेटनस, काली खांसी, हेपटाइटिस आदि बिमारियों से बचाव करेगा।

सीएचसी प्रभारी डा0 अरुण गुप्ता ने बताया कि तुरकौलिया पश्चिमी पंचायत के वार्ड 11 के सेमरा टोला आंगनबाड़ी केंद्र 5 पर और तुरकौलिया मध्य पंचायत के बेलदारी टोला सहित शंकरसरैया उत्तरी व दक्षिणी पंचायत के अलावे रघुनाथपुर सहित 15 जगहो पर टीकाकरण का व्यवस्था किया गया था। जहां बच्चों व महिलाओ को टीका दिया गया है। वही प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक (बीएचएम) नौशादल आजम ने सेमरा टोला स्थित टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करते हुए टीका का जायजा लिया। जहां एएनएम मनीषा, आशा शीला देवी व फेसिलेटर अनुराधा टीका लगा रहीं थी।

टीकाकरण को सफल बनाने में चिकित्सा प्रभारी डा0 अरुण गुप्ता, बीएचएम नौशादल आजम, बीसीएम विमलेंद शेखर, जमाल अहमद आदि स्वास्थ्य कर्मी लगे हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *