Satark bihar News Samastipur
बिहार की निशानेबाज और विधायक श्रेयसी सिंह ने इतिहास रच दिया है. वह ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाली बिहार की पहली एथलीट बन गयी हैं. शुक्रवार को अनुभवी ट्रैप निशानेबाज श्रेयसी सिंह को पेरिस ओलंपिक के लिए 21 सदस्यीय भारतीय निशानेबाजी टीम में शामिल किया गया है.
बिहार विधानसभा की सदस्य श्रेयसी सिंह महिला ट्रैप स्पर्धा में 32 वर्षीय निशानेबाज राजेश्वरी कुमारी के साथ हिस्सा लेंगी. उन्होंने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से पढ़ाई की है. एथेंस ओलिंपिक में रजत पदक जीतने वाले राज्यवर्धन सिंह राठौर ने श्रेयसी को निशानेबाजी में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया था.