बिहार में टीचर्स की सक्षमता परीक्षा स्थगित

बिहार में टीचर्स की सक्षमता परीक्षा स्थगित

Satark Bihar News Samastipur

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सक्षमता परीक्षा-2.0 को स्थगित कर दिया है। इस संबंध में बोर्ड की ओर से नोटिस जारी किया गया है। 26 से 28 जून तक परीक्षा का आयोजन होना था। जारी नोटिस में कहा गया है कि प्रिंसिपल पद के लिए 28 जून को परीक्षा का आयोजन होना है। ऐसे में सक्षमता परीक्षा के दूसरे चरण की तारीख को आगे बढ़ाया जा रहा है।

अब आगे परीक्षा कब होगी, इसको लेकर बोर्ड की ओर से नई तारीख जल्द ही जारी की जाएगी। सक्षमता परीक्षा-2.0 के लिए कुल 85 हजार नियोजित शिक्षको ने आवेदन किया था। बता दें, कि सेकेंडरी स्कूल के प्रधान शिक्षक की परीक्षा 28 जून और प्राइमरी स्कूल के प्रधान शिक्षक की परीक्षा 29 जून को होगी। इन दोनो परीक्षा के जरिए 40 हजार पदो पर बहाली होगी।

इसमें उच्च माध्यमिक विद्यालयो में प्रिंसिपल के 6 हजार 61 और प्राइमरी स्कूल में प्रिंसिपल के 34 हजार 86 पद शामिल हैं। प्रारंभिक, हाईस्कूल और इंटर स्कूलों में पढ़ाए जाने वाले कोर्स से सवाल पूछे जाएंगे। सक्षमता परीक्षा में कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होगे।

जिसमें कक्षा 1 से 5 के लिए के लिए भाषा से 30, सामान्य अध्ययन से 40 और सामान्य विषय से 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसी तरह के अंक प्रश्न छठी से आठवी, नौवीं दसवीं और 11वी व 12वीं  के नियोजित शिक्षको से पूछे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *