हसनपुर की बड़गांव में अगलगी की घटना में घर में रखे समान जलकर हुए राख

हसनपुर की बड़गांव में अगलगी की घटना में घर में रखे समान जलकर हुए राख

Satark Bihar News Samastipur

प्रखंड के बड़गांव पंचायत वार्ड संख्या 9 में गुरुवार की देर रात हुई अगलगी की घटना में एक घर जलकर राख हो गया। इस घटना में घर में रखे हुए अनाज, कपड़ा सहित अन्य सामान भी जलकर राख हो गए। इस अगलगी की घटना में दो बकरियों की भी झलसने से मौत हो गई। आग राम इकवाल यादव के घर में लगी।

आग कैसे लगी, इस बारे में कुछ स्पष्ट नही हो सका है। जिस समय घर में आग लगी, उस समय घर के सभी सदस्य सोए हुए थे। एक संयोग ही था कि अचानक नीद खुली और आग की लपटो को देख सभी लोग जान बचाकर घर से बाहर निकल गए। इससे एक बड़ा अनहोनी टल गया। आग की लपट को देखकर घर वाले तो किसी तरह घर से बाहर निकल गए। लेकिन बंधे होने के कारण दो बकरियां आग की चपेट में आ गई।

आग की लपट को देखकर घर के लोगो ने हल्ला करना शुरू किया। हल्ला सुनकर जुटे ग्रामीणो ने काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। यह तो एक संयोग था कि हवा का झोका नहीं चल रहा था। अन्यथा आग की लपट कई अन्य घरों को भी अपने आगोश में ले लेता। ग्रामीणों ने बताया कि अग्नि पीड़ित पशुपालन कर परिवार का जीविकोपार्जन करता था। लेकिन दोनो बकरियों झुलसकर मौत होने से परिवार के भरण-पोषण पर संकट उत्पन्न हो गया है। सीओ हनी गुप्ता ने बताया कि कर्मचारी को घटनास्थल का जायजा लेकर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *