हसनपुर में बोलेरो में लदे 20 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

हसनपुर में बोलेरो में लदे 20 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

Satark Bihar News Samastipur

स्थानीय थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के कसिया चौक से बोलेरो में लदे 20 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। वही बोलेरो चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके पर से भाग निकला। गिरफ्तार तस्कर हसनपुर थाना क्षेत्र के ही गिरधरपुर निवासी धर्मेंद्र महतो का पुत्र शंभू कुमार बताया गया है।

बरामद बोलेरो नंबर बीआर09एफ9671 की तलाशी लेने पर 960 पाउच में रखे 172.8 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। पुलिस के पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि वह बिथान थाना क्षेत्र के गाजा बाजा निवासी शंभू कुमार के साथ मिलकर शराब का कारोबार करता है।

थानाध्यक्ष निशा भारती ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान सड़क से होकर जा रहे बोलेरो को रोक कर तलाशी लेने के क्रम में शराब की कार्टन सहित तस्कर की गिरफ्तारी हो सकती। बरामद शराब को जब्त कर गिरफ्तार तस्कर पर मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वही फरार हुए तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *