मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर मोड़ के पास सोमवार की सुबह ऑटो और ट्रक की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ऑटो में सवार चार शिक्षक समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगो की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगो के सहयोग से सभी घायलो को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बेहतर इलाज के लिए चिकित्सको ने किया एसके एमसीएच रेफर कर दिया।
घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया। वही संड़को पर दोनो तरफ वाहनो की लम्बी कतार लग गई। स्थानीय लोगो ने बताया कि ट्रक से तेज रफ्तार में आ रही थी जहां विपरीत दिशा से आ रही ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ऑटो सड़क पर जा पलटी। वही ऑटो में बैठे सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। करजा थाना की पुलिस ने बताया कि ऑटो में करीब नौ लोग सवार थे जहां चार लोगो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।