पूसा : शहीद ए आजम भगत सिह अंबेडकर विचार मंच के कार्यकर्ताओ ने नल जल के लिए मार्च निकाला

20 दिनों से नल जल योजना ठप, प्रतिरोध मार्च निकाला

सतर्क बिहार समस्तीपुर

प्रखंड के मोरसंड पंचायत के वार्ड नंबर 2 में लगभग 20 दिनो से नल जल योजना का टंकी फूटने से बंद जलापूर्ति को नया टंकी बदल कर चालू कराने की मांग को लेकर लेकर शहीद ए आजम भगत सिह अंबेडकर विचार मंच के कार्यकर्ताओ ने पंचायत कमिटी मोरसंड के झंडे बैनर तले नल जल स्थल से पंचायत सह संयोजक मिश्री लाल पासवान के नेतृत्व में दर्जनो कार्यकर्ताओं प्रतिरोध मार्चनिकाला जो विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए मोरसंड चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।

सभा की अध्यक्षता युवा नेता लक्ष्मी पासवान ने किया। जबकि सभा को संबोधित करते हुए शहीद ए आजम भगत सिह अंबेडकर विचार मंच के जिला संयोजक कॉमरेड राम कुमार ने कहा कि भीषण गर्मी में भी नल जल योजना से हर घर जलापूर्ति बंद होना प्रशासन की उदासीनता साफ झलकती है। यदि शीघ्र प्रशासन के द्वारा हर घर जलापूर्ति नहीं किया जाता है तो संगठन बंद जलापूर्ति को टंकी बदलकर चालू कराने के लिए चरणबद्ध आंदोलन चलाएगा जिसका सारी जबाबदेही प्रशासन की होगी।

सभा को जिला संयोजक कॉमरेड राम कुमार, रीना देवी धर्मेंद्र पासवान, शकुंतला देवी, लक्ष्मी पासवान, मोहिनी कुमारी, सुबोध कुमार पासवान, अनिता देवी, टुनटुन पासवान, गीता देवी, मोहन कुमार पासवान, गुड़िया देवी, दिनेश पासवान, पार्वती देवी, गणेश पासवान विमला देवी, विक्रम कुमार समेत कई अन्य नेता कार्यकर्ता ने भी संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *