अयोध्या में भगवान राम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान श्री राम मंदिर में प्रभु श्री राम जानकी के दर्शन कराने को लेकर नीरज सिह फाउंडेशन के द्वारा 251 श्रद्धालुओ के जत्था को अपने खर्चे पर ले जाया गया है। भगवान के दर्शन को व्याकुल बेसब्री को देखते हुए शिवहर के 5 प्रखंड मिलाप से भक्ति के रस में 251 बुजुर्ग,युवा तीर्थ यात्रियो का पहला जत्था आज बहस्पृतिवार सुबह को शिवहर रसीदपुर से जिले के चर्चित संस्थान नीरज सिह फाउंडेशन के तत्वधान मे शिवहर से रवाना हो गया।
नीरज सिह फाउंडेशन के संस्थापक युवा उद्योगपति एवं समाजसेवी नीरज सिह ने शिवहर रशीदपुर पूल से होते हुए मथुरापुर शिव हनुमान मंदिर से युवा उद्योगपति नीरज सिह ने हरि झंडी दिखाकर यात्रियो के बस को रवाना किया। नीरज सिह ने श्रद्धालुओ को अयोध्या की मुफ्त यात्रा प्रदान करने के लिए भीष्म गर्मी देखते हुए फर्स्ट क्लास बस
की व्यवस्था की गयी है, सभी यात्रियों के लिए स्वास्थ्य की देख रेख के लिए मेडिकल टीम भी साथ मे है। यात्रियों के लिए पेय जल तथा इत्यादि सामग्रियों की व्यवस्था की गई है ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की कठिनाई न हो। बताते चलें कि भक्तों को केबल 101 रूपये मे अयोध्या आने-जाने, रहने-खाने और दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
युवा उद्योगपति नीरज सिह ने बताया यह यात्रा तीन दिवसीय यात्रा है जिसका शुभ आरंभ 20 जून 2024 को हुआ, जिससे यात्रा में शिवहर जिले के 5 प्रखंड के लोग शामिल हुए, यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 101 रुपए था, इस 101 रुपए का नीरज सिह फाउंडेशन की ओर से सभी श्रद्धालुओं को प्रभु श्री राम का प्रसाद दिया जाएगा। वही प्रभु श्री राम के दर्शन यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओ को निशुल्क रहना,भोजन, एवं यातायात की सुविधा दी जाएगी, आज 20 जून 2024 को यात्रा आरंभ हुआ, एवं संध्या अयोध्या रात्र
विश्राम तथा 21 जून 2024 को सरयू स्नान तथा रामलाल के दर्शन। 22 जून 2024 को सुबह 10:00 तक वापसी। मौके पर उपस्थित रहे, नीरज सिह फाउंडेशन के संस्थापक युवा उद्योगपति एवं समाजसेवी नीरज सिह, देवकांत सिह, फाउंडेशन उपसंचालक शनि सिह, श्यामल कुमार, सदस्य अनुज कुमार, अमरनाथ पटेल, रौशन सिह, सुनील पटेल, अरुण कुमार, संजीत पटेल आदि थे।