मुख्यमंत्री से मिलकर सड़क और पुल निर्माण के लिए सौंपा ज्ञापन

Meeting with the Chief Minister memorandum submitted for road and bridge construction

विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार राय ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नितीश कुमार से पटना में मुलाकात कर सड़क व पुल निर्माण के लिए मांग पत्न सौंपा। पूर्व विधायक द्वारा दिए गए मांग पत्न पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन भी दिया। मुख्यमंत्री को दिए गए मांग पत्त्र में पूर्व विधायक ने हसनपुर प्रखंड के सकरपुरा पंचायत के ग्राम पटोरी मध्य विद्यालय के निकट से मोरतर सीमान तक सड़क का निर्माण, हसनपुर बाजार भारद्वाज महाविद्यालय रोड से ग्राम काले तक लगभग 6 किलोमीटर पीडब्ल्यूडी सड़क का निर्माण, हसनपुर प्रखंड के कुर्वन चौक से ग्राम भटवन ढाला तक सड़क निर्माण, बिथान प्रखंड के बेलसंडी पंचायत लरझा घाट पुल से ग्राम सिमरी होते हुए झझरा चौक होते हुए समैला चौक तक पीडब्ल्यूडी सड़क का निर्माण, बिथान प्रखंड के ग्राम शनिचरा और ग्राम तेतराही के बीच मृत वाहा नदी में आरसीसी पुल निर्माण किए जाने की मांग किया है। पूर्व विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। सड़क व पुल निर्माण के अलावा भी हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर मुख्यमंत्री के साथ चर्चा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *