डबल इंजन की सरकार से राज्य में विकास की तेज होगी रफ्तार

डबल इंजन की सरकार से राज्य में विकास की तेज होगी रफ्तार:

Satark Bihar News Samastipur

पीएम नरेंद्र मोदी के अगुवाई व सीएम नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार में विकास की धारा बह रही है.समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगो को मुख्य धारा में लाने के लिए विकासात्मक योजनाओ को हरसंभव धरातल पर उतारने की कोशिश जारी है.डबल इंजन की सरकार से राज्य में विकास की रफ्तार तेज होगी.

वही देश को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प पूरा होगा. यह बातें स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने शुक्रवार को मददाबाद में आयोजित आभार यात्रा के दौरान कही. इससे पूर्व मंत्री का कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया. उन्हें पुष्प गुच्छ,गुलदसतो व बुके भेंट की गई. मंत्री ने मददाबाद स्थित सर्व कल्याणी दर्गा मंदिर पहुंचकर पूजा- अर्चना की. क्षेत्रवासियों के लिए सुख, शांति व समृद्धि की कामना की.

साथ ही लगातार तीसरी बार उजियारपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद बनाने के लिए कृतज्ञता प्रकट की. मौके पर विधायक राजेश कुमार सिह, सत्येन्द्र नारायण सिह, शैलेंद्र सिह, अमित कुमार सिह गुल्लू, सुरेंद्र राय, राजकपूर सिह, धर्मवीर कुमार कुंवर,अंजनी कुमार सिह, सुनील  कुमार सिह, मुखिया प्रिंस सिह,उपप्रमुख प्रतिनिधि पिकू सिह, पूर्व मुखिया वीरचंद्र राय, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार चौधरी, सुधीर कुमार चौधरी, मंडल अध्यक्ष रितेश चौधरी, जितेंद्र सिह जीतू, सोनू सिह, रबिश कुमार सिह मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *