सतर्क बिहार न्यूज़ : समस्तीपुर
जिला मुख्यालय स्थित ओसिस कम्प्यूटर एजुकेशन में महिला कबड्डी खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित। गत 10 से 16 जून तक पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स आयोजित फर्स्ट बिहार महिला कबड्डी लीग में सीतामढ़ी की महिला टीम विभिन्न 6 टीमो में शाम शामिल होकर अपनी प्रतिभा पर प्रथम लहराया है।
बेहतर प्रदर्शन करते हुए बेस्ट रेडर का अवार्ड लेकर लौटी महिला खिलाड़ियो को ओसिस कम्प्यूटर एजुकेशन के संस्थापक कर्ण शर्मा के द्वारा शुक्रवार को आयोजित सम्मान समारोह में इन खिलाड़ियो को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सचिव पंकज कुमार सिह भी उपस्थित थे उन्होंने कहा कि बिहार कबड्डी लीग में बिहार के 6 टीम सिवान टाइटल्स, सारण टाइगर्स, मगध वॉरियर्स,नालंदा निंजा, सीतामढ़ी सेंटर्स व पटना पेलीकंस मैं सीतामढ़ी के महिला खिलाड़ियो ने प्रो कबड्डी लीग में भाग लिया था।
सारे टीमो से अपने मैच खेलते हुए सिवान टाइटल्स चैंपियन बनी सिवान टाइटल्स में सीतामढ़ी की खिलाड़ी मनी कुमारी के साथ कोच मेनका कुमारी भी सम्मिलित थी। इसी खुशी के मौके पर ओसिस कम्प्यूटर एजुकेशन के संस्थापक कर्ण शर्मा के द्वारा सम्मानित समारोह का आयोजन किया गया और सुंदर कुमारी को सम्मानित किया गया। इस सम्मानित समारोह में टीचर के साथ-साथ बहुत सारे छात्र छात्राएं भी उपस्थित रहे। शिक्षिका काजल कुमारी। मृणाल मयंक, साक्षी कुमारी, सलोनी कुमारी, कविता कुमारी, कविता शर्मा, रिंकू कुमारी, समां कुमारी, रितु कुमारी, खुशी प्रिया, रूबी कुमारी, उमेश कुमार, मोहम्मद जुल्फिकार आदि बच्चे उपस्थित थे।