जानिए : समस्तीपुर के जेडीयू नेता संजीव कुमार सिह के घर पर पुलिस ने छापेमारी की

समस्तीपुर के जेडीयू नेता संजीव कुमार सिह के घर पर पुलिस ने छापेमारी की

सतर्क बिहार समस्तीपुर

समस्तीपुर में जेडीयू नेता संजीव कुमार सिह के घर पर पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अवैध शराब के साथ राइफल, तलवार और कैश बरामद किए हैं। पुलिस ने संजीव कुमार सिह के घर से जेडीयू का बोर्ड लगा दो वाहन भी जब्त किया है। वाहन से भी शराब बरामद हुआ है।

विद्यापति नगर थाने की पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर हरपुर बोचहा गांव स्थित जदय नेता के घर पहुंची थी। बताया गया कि छापेमारी के दौरान जदय नेता और उसके भाई ने पुलिस टीम के साथ अभद्र व्यवहार भी किया है। एएसपी संजय पांडे ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में अभी जांच चल रही है। छापेमारी के दौरान शराब, राइफल और कुछ कैश बरामद होने की बात सामने आई है। हालांकि, अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नही हुई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिला महासचिव शराब का अवैध कारोबार कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस की टीम ने छापेमारी की।

ASI रंजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने हरपुर बोचहा पंचायत निवासी पृथ्वीधर सिह के बेटे और जेडीयू नेता संजीव कुमार सिह के घर पहुंची। इस दौरान पुलिस को देखकर संजीव कुमार सिह और उनके भाई अमित कुमार सिह भड़क गए और पार्टी का धौस दिखाकर बहस करने लगे। इसके साथ ही गाली-गलौज शुरू कर दी। एएसआई रंजीत कुमार ने बताया कि स्थिति को देखकर भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाई गई, जिसे देखकर सभी आरोपी अंधेरे का लाभ उठा कर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी के घर की गहन तलाशी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *