बोचहा गांव में गुरुवार को मजदूर का शव पहुंचते ही परिजनों के बीच मातमी सन्नाटा पसर गया. बताया जाता है कि अवधेश राय का पुत्त्र सुजीत राय (26) मंगलवार को दिल्ली में दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करता था. जहां काम करने के दौरान वह हीट वेव की चपेट में आ गया । साथियों की सहायता से उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पोस्टमार्टम के बाद दिल्ली से उसके शव को एम्बुलेंस से गांव लाया गया. मृतक अपने पीछे पत्नी व चार माह का पुत्र छोड़ गया ।सूचना पर स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह के प्रतिनिधि रवीश कुमार सिंह मृतक के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया. वहीं बिहार सरकार के प्रवासी मजदूर योजना के तहत के मिलने वाली राशि का भुगतान कराने में हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया।